*22 युवतियों का दल देश की सीमा के लिए रवाना*
0
January 06, 2026
डिंडौरी माँ तुझे प्रणाम योजनन्तर्गर जिले की 22 युवतियों को देश की अंतर्राष्टिय सीमा से परिचित कराने के लिए युवतियों का दल 5 जनवरी को तनोत् माता का मन्दिर_लोगें वाला (राजस्थान) के भ्रेमण के लिए लक्ष्मी बनावल युवा समनव्यक् करंजिया के साथ संचालनालय खेल और युवा कल्याण मप्र टीटी नगर स्टेडियम भोपाल के लिए मोहम्मद् अहमद खान जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने रवाना किया! युवतियों के दल मे विकासखंड मेहंदवानी से मेहक मंसूरी, वंदना मरावी, वंदना देशमुख, राखी पुशाम सम्मलित है विकासखंड शपूरा ,समनापुर,अमरपुर,करंजिया की युवतियां सम्मलित है चयनित युवतियों के दल को रवाना करते समय चेतराम अहिरवार, आरती सोंधीय जिला खेल प्रेशिक्ष्,क डिंडौरी, रोशन बाबू झरिया सहायक ग्रेड _03, राजकुमार धुर्वे भ्रेत , संतोषि यादव, सुनीता धुर्वे, उषा मानिकपुरी, कैलास रजक, के सांथ सांथ युवतियों के पालकगण उपस्थित रहे
