किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

*22 युवतियों का दल देश की सीमा के लिए रवाना*

Breaking Ticker

*22 युवतियों का दल देश की सीमा के लिए रवाना*

डिंडौरी माँ तुझे प्रणाम योजनन्तर्गर जिले की 22 युवतियों को देश की अंतर्राष्टिय सीमा से परिचित कराने के लिए युवतियों का दल 5 जनवरी को तनोत् माता का मन्दिर_लोगें वाला (राजस्थान) के भ्रेमण के लिए लक्ष्मी बनावल युवा समनव्यक् करंजिया के साथ संचालनालय खेल और युवा कल्याण मप्र टीटी नगर स्टेडियम भोपाल के लिए मोहम्मद् अहमद खान जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने रवाना किया! युवतियों के दल मे विकासखंड मेहंदवानी से मेहक मंसूरी, वंदना मरावी, वंदना देशमुख, राखी पुशाम सम्मलित है विकासखंड शपूरा ,समनापुर,अमरपुर,करंजिया की युवतियां सम्मलित है चयनित युवतियों के दल को रवाना करते समय चेतराम अहिरवार, आरती सोंधीय जिला खेल प्रेशिक्ष्,क डिंडौरी, रोशन बाबू झरिया सहायक ग्रेड _03, राजकुमार धुर्वे भ्रेत , संतोषि यादव, सुनीता धुर्वे, उषा मानिकपुरी, कैलास रजक, के सांथ सांथ युवतियों के पालकगण उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.