9 दिसंबर 2025 को कलेक्टर श्रीमती अंजू भदोरिया के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री श्याम सिंगोर के मार्गदर्शन में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बटोधा तथा हाई स्कूल चिचरिंगपुर में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में 100 दिवसीय “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान” के तहत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शपथ दिलाई गई तथा बाल विवाह से होने वाले सामाजिक, शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
प्रतिभागियों को बताया गया कि यदि उनके आसपास कहीं भी बाल विवाह होने की सूचना मिलती है, तो वे तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर संपर्क कर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कार्यक्रम में पोक्सो एक्ट, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
कार्यशाला के सफल संचालन में विभाग की ओर से पर्यवेक्षक पार्वती धुर्वे, परामर्शदाता सुष्मा डोंगरे, आउटरीच कार्यकर्ता पूजा टेकाम, विद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
