*मुंगेली जिले के रामगढ़ ग्राम से नेतराम साहू बने साहू समाज के अध्यक्ष, समाज के लोगों ने दी बधाई*
मुंगेली, छत्तीसगढ़: मुंगेली जिले के रामगढ़ ग्राम निवासी नेतराम साहू को साहू समाज का अध्यक्ष चुना गया है। उनके अध्यक्ष बनने पर समाज के लोगों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।
नेतराम साहू के नेतृत्व में साहू समाज के लोगों को समाज की प्रगति और एकता की उम्मीद है। उनके अध्यक्ष बनने की खबर से समाज में खुशी की लहर है और लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
समाज के वरिष्ठ सदस्यों और पदाधिकारियों ने नेतराम साहू को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उनका कहना है कि नेतराम साहू के अनुभव और समर्पण से समाज को नई दिशा मिलेगी।
नेतराम साहू के अध्यक्ष बनने के अवसर पर आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर नेतराम साहू ने समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया और समाज की सेवा करने का संकल्प लिया।

