किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

*जिले के 07 खिलाडी शालेय राज्य स्तरीय डाॅजवाल स्पर्धा मंदसौर में लिए भाग* *जनजातीय म. प्र.दल में बालिका उपविजेता, बालक वर्ग में तृतीय स्थान*

Breaking Ticker

*जिले के 07 खिलाडी शालेय राज्य स्तरीय डाॅजवाल स्पर्धा मंदसौर में लिए भाग* *जनजातीय म. प्र.दल में बालिका उपविजेता, बालक वर्ग में तृतीय स्थान*

         डिंडोरी -कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन में एवं सहायक आयुक्त जनजाती कार्य  राजेंद्र जाटव के मार्गदर्शन में विभागीय शालेय  खेल कैलेंडर 2025-26 के अनुसार डाॅजवाल बालक एवं बालिका वर्ग की क्षेत्र और विभागीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शहपुरा (डिंडोरी) में आयोजित की गई । जिसमें मंडला, डिंडोरी ,धार, खरगोन, जबलपुर, छिंदवाड़ , झाबुआ जिले के चयनित खिलाड़ी सम्मालित हुए। विभागीय राज्य स्तरीय स्पर्धा में उत्कृष्ट खेल कौशल को देखते हुए विधा विशेषज्ञों ने जनजातीय कार्य विभाग मध्य प्रदेश का दल चयन किया ।  69वीं शालेय राज्य स्तरीय डाॅजवाल स्पर्धा मंदसौर के भानपुरा में 01 दिसंबर  05  दिसम्वर 25 तक दल प्रबंधक रोहित चंद्रौल प्रशिक्षक भास्कर पाटिल के कुशल मार्गदर्शन में भाग लिया। जिला कीड़ा प्रभारी जनजाति कार्य विभाग पुरुषोत्तम सिंह राजपूत ने जानकारी में बताया कि जिले से खिलाड़ी कु देवंती पूषाम, अभिलाष परस्ते, राजेश्वरी परस्ते,अंजलि कुशराम ,अभिलाष धुर्वे ,आकाश धुर्वे भागवत मरावी स्पर्धा में सम्मिलित हुए  ।   खिलाड़ीयो का कुशल  प्रशिक्षण और लगातार अभ्यास  से राज्य स्तरीय स्पर्धा में सफलता प्राप्त की और आगामी माह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा  में अधिकांश खिलाड़ी चयनित होकर भाग लेंगे और‌ प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे  ।       विद्यालय एवं जिले को गौरवान्वित  करने वाले प्रतिभा वान खिलाड़ीओ को   सहायक आयुक्त जनजाति कार्य  राजेंद्र  जाटव विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम के राय, प्राचार्य यशवंत साहू,डॉ डी के श्रीवास्तव,  संदीप सोनी,  खेल प्रशिक्षक रमा साहू, धर्मेंद्र  मार्को ,अनिल लोधी,जागेश्वर नंदा, नवीन खरगाल,दिलीप सोनवानी , परवेज खान ,अमर साहू, ममता परस्ते एवं  समस्त खेल प्रेमीयों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामना एवं बधाई प्रेषित की है l

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.