किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

2 शिक्षक नही थे स्कूल में BEO ने दिया चेतावनी 1दिन का वेतन काटे

2 शिक्षक नही थे स्कूल में BEO ने दिया चेतावनी 1दिन का वेतन काटे

 

2 शिक्षक नही थे स्कूल में BEO ने दिया चेतावनी 1दिन का वेतन काटे



विकासखंड कवर्धा के शिक्षा व्यवस्था  में कसावट लाने के लिए आज सुबह 7:30 बजे विकास खंड शिक्षा अधिकारी कवर्धा श्री संजय जायसवाल  के द्वारा  शहर के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया सबसे पहले स्वामी करपात्री जी पूर्व माध्य शाला में दो शिक्षक सुरेश तंबोली और अशोक वर्मा अनुपस्थित पाए गए इन दोनो शिक्षकों  का एक दिन की वेतन काटने की कार्यवाही की गई इसके बाद नवीन  कन्या पूर्व माध्य शाला  में  आकस्मिक निरीक्षण किया गया यहां पर प्रधानपाठिका लेट से विद्यालय पहुंची  उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया अंतिम में पुत्री  प्राथ शाला का  आकस्मिक निरीक्षण किया गया यहां  पर प्रधानपाठिका सहित सभी स्टॉप लेट से आए प्रधान पाठक  सहित सभी का 1 दिन का वेतन काटने की कार्यवाही  किया गया विकास खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा चेतावनी दिया गया कि आगामी समय में यदि आपके द्वारा दोबारा इस प्रकार की गलती पाई जाती है संबंधित शिक्षक के ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.