किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

थाना मोहगांव आपरेशन मुस्कान के तहत पीड़िता को मध्यप्रदेश से बरामद किया गया

थाना मोहगांव आपरेशन मुस्कान के तहत पीड़िता को मध्यप्रदेश से बरामद किया गया

 रिपोर्टर छमित जंघेल@ 
थाना मोहगांव आपरेशन मुस्कान के तहत पीड़िता को मध्यप्रदेश से बरामद किया गया ही
आरोपी मोहनलाल अजमेरिया को गिरफ्तार कर भेजा गया ज्यूडिशियल रिमांड पर।

               प्रार्थी के द्वारा दिनांक 17/12/2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि पुत्री घटना दिनांक 17/12/2020 को एक ग्राम से बिना बताये कही चली गई आसपास व रिस्तेदारो में पता तलाश किया कोई पता नही चला रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर अपहृता को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा भगाकर ले जाने की संदेह पर अपराध धारा 363 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी एवं अपहृता का लगातार पता तलाश किया जा रहा था, दौरान विवेचना अपहृता को आरोपी मोहनलाल अजमेरिया के साथ मध्यप्रदेश के नागदा जिला उज्जैन में होना पाये जाने पर माननीया पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा ,श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पांडे ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के मार्गदर्शन में महिला संबंधी अपराधों एवं आपरेशन मुस्कान के तहत अभियान चलाया जाकर अधिक-अधिक प्रकरण निराकरण करने निर्देशित किया गया था। जिसमें वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक सतीश पुरिया के नेत़़त्व में एक टीम बनाकर मध्यप्रदेश रवाना किया गया था जो पीडिता को आरोपी मोहनलाल अजमेरिया पिता रघुलाल निवासी फतेहगढ थाना पिपलोन जिला आगरमालवा मध्यप्रदेश से बरामद कर पीड़िता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया। पीड़िता के कथनानुसार आरोपी मोहनलाल अजमेरिया के विरुद्ध धारा 366,376(2)(ढ) भादवि0 पाक्सो एक्ट 4 ,6 जोड़कर आरोपी मोहनलाल अजमेरिया पिता रघुलाल निवासी फतेहगढ थाना पिपलोन जिला आगरमालवा मध्यप्रदेश को आज दिनांक 21/06/2023 को गिरफ्तार ज्यू0 रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है 
           उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी सतीश पुरिया के निर्देशन पर स0उ0नि0 राजकुमार महिलांगे, प्र0आर0 सुरेश चंद्रवंशी, आरक्षक संजय कौशिक म0आर0 धनेश ठाकुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.