हड़ताल खत्म होने के बावजूद कर्मचारी नहीं पहुंचे कार्य पर
आपको बता दे की पूरे प्रदेश भर में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के द्वारा तीन दिवसीय हड़ताल किया गया था इसके समर्थन में जिले के अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर रहे जिससे कई कार्य ठप रहे 3 दिन के बाद हड़ताल खत्म होने के बावजूद कर्मचारी अपने कार्य पर नहीं पहुंच रहे हैं यह सवाल पैदा करता है कि कार्यों में बड़ी लापरवाही कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है पूरा मामला जो है मंडल टोला स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र का है यहां पर तीन कर्मचारी पदस्थ हैं दो मौजूद रहे तीसरा हड़ताल पर था जो जोइनिंग लेकर कार्य पर होना था हमारी टीम जब वहां पहुचा तो वो संस्था में मौजूद नही था उनसे बात करने पर पता चला कि वो बोड़ला में हु बोला वही बोड़ला bmo पुरषोत्तम राजपूत से बात किया गया तो इन्होंने बताया कि वो अपने कार्य पर ही होगा
कर्मचारियों का यह लापरवाही समझ से परे

