कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने आज मेंहदवानी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भलवारा एवं ग्राम पंचायत सुखलोंड़ी का भ्रमण कर विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत भलवारा में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर-घर में नल जल योजना के पाइप लाईन, कनेक्शन का अवलोकन किया और घर-घर जाकर दीदीयों और ग्रामीणों से वार्तालाप कर पूछा कि पर्याप्त पेयजल प्राप्त हो रहा है या नहीं जिस पर गांव के सरपंच श्रीमती नवारो बाई मरकाम साथ में प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा। वहीं पर कलेक्टर ने कृषक गनपत आर्मो ग्राम भलवारा से कोदो कुटकी उर्पाजन संबंधी विक्रय पर विस्तृत चर्चा की और कहा कि उपार्जन केन्द्र में ही कोदो कुटकी बेचे। और कृषि विस्तार अधिकारी को निर्देश दिए कि एक एक वाहन के माध्यम से गांव गांव क्रय हेतु वाहन भेजा जाए वाहन भेजने के पूर्व संबंधित ग्राम में मुनादी के माध्यम से अवगत कराया जाए ताकि उस दिन गांव के समस्त किसान अपना कोदो कुटकी सामग्री विक्रय कर सकें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अधिकारी को निर्माणाधीन टंकी से जुडे कनेक्शनों को नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए सभी कनेक्शन में टोंटी लगाने के निर्देश दिए। जिससे चलता पानी बेकार न बहे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएं, ताकि ग्रामीणों को शीघ्र शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।
कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने देवरगढ़ दनदना जलाशय एवं नहर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कृषकों से चर्चा कर सिंचाई, जल उपलब्धता एवं खेती से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने किसानों को जल संरक्षण एवं जल के समुचित उपयोग के लिए प्रेरित करते हुए शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लेने की अपील की। जल संसाधन विभाग अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अन्दर नहर को पूर्ण किया जाए टूटे-फूटे स्थानों की मरम्मत की जाए। मैं पुनः 15 दिवस के अन्दर नहर का अवलोकन करूंगी, इसके पूर्व नहर दुरूस्त कर ली जाए। ताकि किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध हो सके।
कलेक्टर के भ्रमण से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जाएगा तथा विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत श्री प्रमोद ओझा, आरईएस एसडीओ, जल जीवन मिशन के अधिकारी, जल संसाधन अधिकारी श्री एसके शर्मा, एसडीओ सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
