भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ गैर राजनीतिक संगठन के प्रदेश स्तर पर संगठन विस्तार किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बने *दिनेश चतुर्वेदी*
कवर्धा - भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ एक गैर राजनैतिक संगठन है जो शोषित पीड़ित वंचितों के हक अधिकार के लिए संवैधानिक दायरे में रह कर न्याय दिलाने का कार्य करती है दिनांक 11 जनवरी को रायपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय बैठक में संगठन व प्रदेश के सैकड़ों युवाएं शामिल हुए जहां भीम रेजिमेंट के संस्थापक दिनेश चतुर्वेदी जी व कवर्धा निवासी सहसंस्थापक आर के डहरिया के अनुशंसा और उपस्थित युवाओं के सर्व सम्मति से संगठन के मुख्य शाखा,युवा विंग, कार्यकारणी में नियुक्तियां साथ नवीन जिम्मेदारी दी गई जिसमें बेमेतरा जिला ग्राम बेरा निवासी प्रा. आई टी आई के टीचर दिनेश चतुर्वेदी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। दिनेश चतुर्वेदी संगठन बनने के कुछ महीनों बाद से ही संगठन ज्वाइन किया था चतुर्वेदी जी सदस्य से आज प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर तय किया।
दिनेश चतुर्वेदी जी के नियुक्ति से कबीरधाम जिले के संगठन में जुड़े युवाओं में भारी उत्साह है उन्हें लगातार बधाई प्रेषित की जा रही है इसी कड़ी में भीम रेजिमेंट के प्रदेश स्तर पर पत्रकार फिरोज खान सी जी न्यूज संपादक कवर्धा को प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी बनाया गया व कबीरधाम जिला अध्यक्ष जयप्रकाश पोर्ते , जिला उपाध्यक्ष दीप चंद गायकवाड़ ने अपने जिले के ओर से उन्हें बधाई प्रेषित किया है। दिनेश चतुर्वेदी के नियुक्ति के साथ कबीरधाम जिले के अलग अलग क्षेत्रों से प्रदेश टीम के विभिन्न विंग में व मुख्य शाखा में कमलेश लहरें को प्रदेश प्रभारी, प्रकाश जोशी युवा प्रदेश अध्यक्ष,राकेश भट्ट कार्यकारणी प्रदेश उपाध्यक्ष, मुगेश कोसले प्रदेश कार्य.सहसचिव,निलेश भास्कर प्रदेश प्रवक्ता, विनोद भास्कर प्रदेश मीडिया प्रभारी, मुकेश मोहले प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी , मोहन लहरें प्रदेश संरक्षक ,जोगेश खांडे जिला प्रभारी युवा,दुर्गेश भारती कार्य जिला प्रभार, उमेन्द्र चेलकर युवा जिला अध्यक्ष कबीरधाम बनाए गए।

