मेंहदवानी विकासखंड में आयोजित लोक कल्याण शिविर एवं सह रोजगार मेला में दिव्यांगजनों को मिले सहायक उपकरण, चेहरों पर लौटी मुस्कान
’’प्रशासन गांव की ओर’’ विकासखंड मेंहदवानी में आयोजित लोक कल्याण शिविर एवं सह रोजगार मेला का आयोजन कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर में सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे, जिला अध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम, जनपद अध्यक्ष श्री रामप्रसाद तेकाम, श्री महेश धुमकेती एवं अन्य जनप्रतिनिधि की गरिमामयी उपस्थिति के साथ जिला प्रशासन से अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, अतिरिक्त सीईओ जिला पचांयत श्री पंकज जैन समस्त विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए उनकी आवश्यकता के अनुसार व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र सहित अन्य सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। सहायक उपकरण प्राप्त करते ही दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी एवं आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। लाभार्थियों ने कहा कि इन उपकरणों से उन्हें दैनिक जीवन की गतिविधियों में सुविधा मिलेगी और वे अधिक आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
लोक कल्याण शिविर का उद्देश्य शासन की योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुँचाना है। मेंहदवानी में आयोजित यह शिविर दिव्यांगजनों के लिए न केवल सहायता का माध्यम बना, बल्कि संवेदनशील एवं समावेशी प्रशासन की सोच को भी साकार करता दिखाई दिया।
शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने का प्रभावी मंच है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों से आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान होता है और युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के नए अवसर मिलते हैं।
लोक कल्याणकारी शिविर में 1583 लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया। जिसमें 639 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईया वितरित की गई। वहीं वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत 28 किसानो को वन अधिकार पत्र वितरण, स्व सहायता समूह को सीसीएल स्वीकृति, वृद्धा अवस्था पेंशन, विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, संबल योजना 2.0 वितरण, मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य मोटर साइकिल वितरण किया गया। महिला बाल विकास विभाग के द्वारा 09 आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका को नियुक्ति पत्र, लाडली लक्ष्मी योजना स्वीकृति पत्र, महिलाओं को पोषण आहार किट, बच्चों का वजन, गर्भवती महिलाओं को महिला बाल विकास स्टॉल में आहार संबंधी परार्मश दिया गया। ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा मातृ शक्ति संकुल स्तरीय संगठन को वेन की चाबी वितरण की गई।
कैम्प आयोजित करने करने का उद्देश्य जिला प्रशासन की यह विशेष पहल के माध्यम से “योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना हमारा लक्ष्य”-कलेक्टर
जिले में बड़ी संख्या में जनजातीय परिवार निवास करते हैं, इसलिए शासन की कल्याणकारी योजनाओं को गाँव-गाँव तक पहुँचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। इसी कड़ी में प्रत्येक शनिवार लोक कल्याणकारी शिविर एवं रोजगार मेलों का आयोजन कराया जा रहा है, जिससे लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सके। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों का लाभ लें और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ें।
सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अपने संबोधन में कहा की मेंहदवानी में आयोजित यह लोक कल्याणकारी शिविर ग्रामीणों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा। इस शिविर में आम जनता की मूलभूत सुविधाओं को केन्द्रित करते हुए सिंचाई विद्युत, जनमन आवास, धरती आवा, आंगनवाडी केन्द्र, पीएम आवास, वृद्धा पेंशन, उज्जवला योजना, स्वास्थ्य स्वरोजगार जिला प्रशासन द्वारा जनपद स्तर पर लगातार शिविर आयोजित किए जाने की पहल की सराहना की। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य पूर्ण होने से ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा होने से लाभ प्राप्त होगा।
लोक कल्याणकारी शिविर मेंहदवानी में आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्री चमरू सिंह नेताम ने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाएँ ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि शासन का उद्येश्य गरीब से गरीब व्यक्ति को ग्रामीण अंचलो के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले।
