*कड़ाके की ठंड में देर रात कलेक्टर का नगर भ्रमण — गरीब, राहगीरों और परिक्रमा वासियों के लिए की महत्वपूर्ण व्यवस्थाएँ*
डिंडोरी जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए रात 10 बजे स्वयं नगर के विभिन्न स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचने के बावजूद कलेक्टर ने रैन बसेरों तथा अन्य स्थानों पर रुककर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।
कलेक्टर श्रीमती भदौरिया रैन बसेरा धर्मशाला, मुख्य बस स्टैंड, मंडला बस स्टैंड, नर्मदा डैम घाट, गुजराती धर्मशाला, बिलैया धर्मशाला एवं पुरानी डिंडोरी के रैन बसेरा पहुँचीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नेपाल के जुमला जिले से आए उन नागरिकों से भी मुलाकात की, जो जड़ी-बूटी बेचने हेतु मध्यप्रदेश आए हुए हैं। कलेक्टर ने उनका हाल-चाल जाना, उन्हें गर्म कपड़े उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे संपर्क करने हेतु अपना मोबाइल नंबर भी प्रदान किया।
नर्मदा नदी किनारे स्थित गुजराती धर्मशाला में कलेक्टर ने नासिक, जबलपुर, ओंकारेश्वर, उज्जैन, रायसेन, होशंगाबाद, सुहागपुर, गुजरात, खंडवा एवं नेपाल से आए परिक्रमा वासियों से चर्चा की। उन्होंने परिक्रमा मार्ग पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली तथा ठंड से सुरक्षा हेतु चादर, कंबल बातें और विश्राम की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर में लकड़ी एवं जलावन की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही बस स्टैंड, नर्मदा घाट, विभिन्न धर्मशालाओं, रैन बसेरों और प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी भी राहगीर, परिक्रमा वासी या यात्री को असुविधा न हो। रुकने और आराम की उचित व्यवस्थाएँ भी सुनिश्चित की गई हैं।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, तहसीलदार श्री राम प्रसाद मार्को, जनसंपर्क अधिकारी, पत्रकारगण एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
