किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

शाखा में धूमधाम से मनाया आदिवासी दिवस, खैरागढ़ विधायक प्रतिनिधि कपीनाथ महोबिया हुए सामिल

शाखा में धूमधाम से मनाया आदिवासी दिवस, खैरागढ़ विधायक प्रतिनिधि कपीनाथ महोबिया हुए सामिल

रिपोर्टर छमित जंघेल@
शाखा में धूमधाम से मनाया आदिवासी दिवस, 
खैरागढ़ विधायक प्रतिनिधि कपीनाथ महोबिया हुए सामिल

छुईखदान। बीते दिनों ग्राम शाखा में सर्व आदिवासी समुदाय द्वारा विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि में खैरागढ़ विधायक प्रतिनिधि कपीनाथ महोबिया शामिल हुए। ग्राम शाखा में आदिवासी समुदाय ने अपने इष्ट देवी देवताओं की पूजा अर्चना की गई. महिलाए अपने सर पर कलश रखी हुई थी वही पुरुष वर्ग के लोग हाथ में झंडा पुराने जमाने की औजार पकड़कर सर में गमछा लपेटकर कलगी रख कर डीजे की धुन में जुलूस निकाली गई। जुलूस दौरान महिला वर्ग एवम पुरुष वर्गों ने आदिवासी की इष्ट देवी देवताओं की जयकारा लगाते हुए गोंडी नृत्य सहित कई नृत्यों का आयोजन किया गया। युवा युवती अपने वास्तविक आदिवासी वेश भूषा , परिधान में नजर आए। यह दृश्य शुरुआत से अंतिम तक गौरवांतित करने लायक था । जुलूस समापन पश्चात अतिथियों का जोशीला स्वागत किया गया वही 
मंच में अपना उद्बोधन देते हुए कपीनाथ महोबिया इस तरह की आयोजनों की सराहना की और आदिवासी समुदाय बंधु समेत अन्य लोगो को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दीं वही छत्तीसगढ़ के मुख्य भुपेश बघेल ने सर्व आदिवासी की संस्कृति और रीति रिवाजो को सहजने का कार्य किया है साथ ही आगे उन्होंने और कहा की राज्य सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस पर शासकीय अवकाश घोषित कर संस्कृति को नई पहचान दिलाई है. 


इस अवसर पर अधिक संख्या में ग्रामीण , आदिवासी समाज के लोग सहित अन्य जनप्रतिनिधि आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.