अवैध शराब बिक्री करने वाले 03 आरोपी पुलिस के गिरफत में भेजा गया जेल
आरोपी (1) विष्णुराम वर्मा निवासी ग्राम बुंदेलीकला को शराब बिक्री करते व ग्राहक तलाशते रंग हाथ पकड कर 31 पौवा गोवा शराब मात्रा 5.580 ML कीमती 3720 रूपये जप्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर ज्युडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया जेल ।,
--00--
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14/06/2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुश्री अंकिता शर्मा जिला के0सी0जी0 के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, नेहा पाण्डे एवं अनुविभागीय अधिकारी एल0सी0 मोहले के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी ठेलकाडीह डीराम वर्मा के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही कर भेजा गया जेल इसी क्रम में आरोपी विष्णुराम वर्मा पिता स्व0 ईश्वरी वर्मा उम्र 38 साल साकिन ग्राम बुंदेलीकला थाना ठैलकाडीह को अवैध रूप से शराब बिक्री करते रंग हाथ पकडा गया जिसके कब्जे से 31 पौवा गोवा शराब मात्रा 5.580 ML कीमती 3720 रूपये जप्त थाना ठेलकाडीह में अपराध क्र0 105/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर माननीय न्यायालय से ज्युडिसियल रिमाण्ड प्राप्त कर भेजा गया जेल ।
उक्त कार्यवाही में थाना ठेलकाडीह से सउनि0 रोहित रजक, प्रआर0 शमा नसरीन, झगरू राम बंधे, आर0 टीकाराम साहू, संतोष पाटले, मनोज शेण्डे, नरेश कुमार चन्द्रा, म0आर0 बृजकुमारी का सराहनीय भुमिका रही ।
