*पुलिस लाइन डिंडौरी में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर एवं आहार–पोषण कार्यशाला का आयोजन*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक डिंडौरी श्रीमती वाहनी सिंह के निर्देशन में आज पुलिस लाइन परिसर, डिंडौरी में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर एवं आहार-पोषण संबंधी कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में
डॉ. विजय झारे, सहायतार्थ डॉ. खुशबू गुलवानी, जिला आयुष विभाग डिंडौरी, तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लाइफ इंसोरेंस के मैनेजर श्री रोहित जैन उपस्थित रहे।
*कार्यशाला में उपस्थित अधिकारीगणों में*
अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) डिंडौरी श्री सतीश द्विवेदी, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी गाड़ासरई, थाना प्रभारी मेंहदवानी, थाना प्रभारी महिला थाना, थाना प्रभारी अजाक एवं प्रभारी रक्षित निरीक्षक श्री कुंवर सिंह ओलाडी सहित कुल 114 अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए।
आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य, आहार एवं महिलाओं की सामान्य समस्याओं पर मार्गदर्शन
*कार्यशाला के दौरान आयुष विभाग के डॉक्टरों द्वारा—*
संतुलित आहार एवं दिनचर्या के महत्व, महिलाओं को होने वाली सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव,आयुर्वेद विज्ञान के अनुसार “क्या करें और क्या न करें”, जड़ी-बूटियों एवं आयुर्वेदिक दवाइयों के उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी गई।
डॉक्टरों ने उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों को व्यस्त दिनचर्या में स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने तथा छोटे-छोटे आयुर्वेदिक उपायों को अपनाकर स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया।
*SBI लाइफ इंश्योरेंस द्वारा लाइफ प्लानिंग एवं गोल सेटिंग पर विशेष सत्र*
SBI लाइफ इंश्योरेंस के मैनेजर श्री रोहित जैन द्वारा “अपने सपने, अपना लक्ष्य और जीवन की संपूर्ण वित्तीय योजना” विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई।
उन्होंने जीवन सुरक्षा, भविष्य की आर्थिक तैयारी, सेवानिवृत्ति योजना तथा समय पर निवेश के महत्व पर प्रकाश डाला।
*पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण*
कार्यक्रम के अंतर्गत सभी उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें— बीपी, शुगर, बीएमआई, सामान्य शारीरिक जाँच आदि शामिल थीं।
*कार्यक्रम का उद्देश्य*
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, आयुर्वेदिक जीवनशैली से जुड़ी वैज्ञानिक जानकारी प्रदान करना, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाना, तथा आर्थिक सुरक्षा एवं भविष्य नियोजन के प्रति मार्गदर्शन देना था।
