रेंगाखार कला वनांचल -21 अक्टूबर को ग्राम पं.
तितरी में मंगलवार को सत्यमेव जयते जन कल्याण समिति कवर्धा के बैनर तले “दिली दिवाली मिलन एवं सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रूप से पंचायत सरपंच श्रीमति बीरोबाई अंतराम मेरावी के हाथों दीप प्रज्वलन से किया गया। व्यवस्थापना का दायित्व समिति के अध्यक्ष देवसिंह धुर्वे एवं उनकी टीम ने संभाला।जबकि मंच संचालन का कार्य लालसिंह मरकाम और प्रदीप परते (मीडिया प्रभारी) ने किया।
दीपावली को और खास बनाने के लिए दिनभर कई मनोरंजक खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम रंजीत कुमार कुशरे एवं द्वितीय विश्वराज मेरावी, बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम अनुराधा मरकाम तथा द्वितीय रेशमा परते, बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में प्रथम कमलेश धुर्वे एवं द्वितीय गजानंद साहू, विवाहित महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम रमिला बाई व द्वितीय ममता बाई धुर्वे, रिकॉर्डिंग डांस प्रतिस्पर्धा में प्रथम मनीषा कुशरे तथा द्वितीय तनीषा कुशरे एवं भागेश्वरी मरकाम रहे।सभी प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को पटवारी श्रीमान हरलाल ध्रुव के द्वारा 251 रू एवं द्वितीय विजेता को समिति के द्वारा 151 रुपए नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।इसके अलावा सभी प्रतियोगिता में पंचायत परिवार द्वारा100रू. अजय तुरकर द्वारा 50रू. हिगलेंश पटले द्वारा 50 रु. और सुनील पटले द्वारा 50 रू.तथा प्रबंधन समिति के द्वारा₹50 -50 रुपए की निश्चित पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। सभी प्रतिभागी हर्षोलासित थे।समिति के इस पहल से पंचायत में दिन- भर खुशियों का माहौल बनी रही। पंचायत वासियों ने समिति के इस पहल की खूब सराहना की। गांव की महिलाओं के लिए पारंपरिक नृत्य सुआ व कर्मा नृत्य का आयोजन भी किया गया।इस अवसर पर उप सरपंच श्रीमति पुष्पा सुरेंद्र धुर्वे, पं. सचिव श्रीउपदेश मेरावी, प्रधानपाठिका श्रीमती मीरा पटले , प्रधानपाठक श्री लक्ष्मण सिंह धुर्वे , श्री सुंदर सिंह मेरावी , फारेस्ट गार्ड सुश्री बिम्लेश्वरी मरकाम, बीएलओ श्रीमती हेमेश्वरी क्षीरसागर , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुश्री बिंदु मेरावी , श्रीमती कली मेरावी समिति सदस्य सुनील मेरावी, पुष्पेंद्र धुर्वे, संतोष कुशरे,हनुक मरकाम, गणमान्य नागरिक सुनील पटले, अजय तुरकर,हिंगलेश पटले, शंकर पटले सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं बच्चे उपस्थित रहे।

