किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनवाने के लिए संपर्क करें 8435151023 या 6263548198 पर। बहुत ही सस्ती कीमत में बेहतरीन डिजाइन तैयार किया जाएगा।

अघोरेश्वर महापरिनिर्वाण दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,नेत्र रोग निदान व चश्मा वितरण: जरूरतमंदों को 58 कंबल और 70 ऊनी टोपी वितरित,जड़ी-बूटी उपचार से लोगों ने पाया स्वास्थ्य लाभ

अघोरेश्वर महापरिनिर्वाण दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,नेत्र रोग निदान व चश्मा वितरण: जरूरतमंदों को 58 कंबल और 70 ऊनी टोपी वितरित,जड़ी-बूटी उपचार से लोगों ने पाया स्वास्थ्य लाभ

 अघोरेश्वर महापरिनिर्वाण दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,नेत्र रोग निदान व चश्मा वितरण: जरूरतमंदों को 58 कंबल और 70 ऊनी टोपी वितरित,जड़ी-बूटी उपचार से लोगों ने पाया स्वास्थ्य लाभ




कवर्धा/पंडरिया। पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम के महापरिनिर्वाण दिवस के पावन अवसर पर 29 नवंबर 2025 को पंडरिया स्थित नदी किनारे अघोरपीठ श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेत्र परीक्षण, चश्मा वितरण, सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ नाड़ी वैद्य द्वारा जड़ी-बूटी आधारित उपचार भी प्रदान किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और जरूरतमंद मरीज उपस्थित हुए।



शिविर में आने वाले प्रत्येक रोगी को स्वास्थ्य परीक्षण की आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा आंखों की विस्तृत जांच के बाद पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क चश्मों का वितरण किया गया। वहीं नाड़ी वैद्य की टीम ने असाध्य रोगों के निदान एवं पारंपरिक औषधीय उपचार से लोगों को राहत प्रदान की।


असहाय परिवारों तक पहुंचाई गई गर्माहट


महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में केवल स्वास्थ्य सेवाओं का ही नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व का भी पालन करते हुए आश्रम प्रबंधन ने क्षेत्र के जरूरतमंद और असहाय परिवारों तक पहुंचकर गर्म कपड़ों का वितरण किया।

आयोजन के दौरान 58 नग कंबल और 70 नग ऊनी टोपी जरूरतमंदों को भेंट की गईं। विशेष रूप से पंडरिया इंदिरा गांधी महाविद्यालय के पास बसे चिड़िया पकड़कर जीवनयापन करने वाले परिवारों तक स्वयं पहुंचकर उन्हें गर्म कपड़े प्रदान किए गए। लाभार्थियों ने इस सहयोग को कड़ाके की ठंड के बीच एक “वरदान” बताया।


आयोजन की सामाजिक परंपरा जारी


अघोरपीठ द्वारा वर्ष में दो से अधिक बार ऐसे निःशुल्क सेवा-आयोजन किए जाते हैं, जिनमें परिस्थितियों के अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं एवं जन सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इस वर्ष के कार्यक्रम में भी शिविर में आए प्रत्येक व्यक्ति ने संस्थान के मानव सेवी कार्यों की सराहना करते हुए इसे अवधूत भगवान राम अघोरेश्वर की कृपा बताया।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से जितेंद्र सिंह चौहान (बिलासपुर), अशोक सिंह, अजय जांगड़े, ओमप्रकाश धुर्वे, ओमकार धुर्वे, हीरा मीरे, तीजाऊ चंद्रवंशी सहित आश्रम परिवार के अनेक सदस्य एवं भक्तजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.